श्रावस्ती में बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत:घर से 2 किमी दूर हुआ हादसा, लखनऊ में इलाज के दौरान तोड़ा दम

6
Advertisement

श्रावस्ती में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के तिलकपुर के पास दो बाइकों की टक्कर में हसमत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, शिवपुर बनकट निवासी हसमत बीती मंगलवार किसी काम से अपनी बाइक से बाजार जा रहे थे। घर से लगभग 2 किलोमीटर दूर तिलकपुर के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि हसमत मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद हसमत लगभग आधे घंटे तक घटनास्थल पर घायल अवस्था में पड़े रहे। स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक रात का समय होने के कारण जिन लोगों की नजर उन पर पड़ी, वे भी मदद के लिए आगे नहीं आए। परिवार को भी हादसे की जानकारी करीब आधे घंटे बाद मिली। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन हसमत को तत्काल इलाज के लिए लखनऊ ले गए। हालांकि, इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई। परिजनों और पड़ोसियों ने लखनऊ में पोस्टमार्टम के बाद शव को घर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हसमत अपने दो भाइयों में छोटे थे। उनकी शादी करीब दो साल पहले हुई थी। उनका एक मासूम बेटा भी है। हसमत के पिता खेती का काम करते हैं।

यहां भी पढ़े:  नगर पंचायत भारतभारी में रामलीला का भव्य शुभारंभ:चेयरमैन ने फीता काटकर किया उद्घाटन, श्रीराम के आदर्शों पर चलने पर दिया जोर
Advertisement