पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) संजीव त्यागी ने परशुरामपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क और साइबर हेल्पडेस्क सहित विभिन्न अनुभागों की व्यवस्थाएं जांचीं। डीआईजी त्यागी ने मिशन शक्ति केंद्र, सीसीटीएनएस कार्यालय, बंदीगृह और पूरे थाना परिसर का भी गहन निरीक्षण किया। उन्होंने सभी जगहों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान, डीआईजी ने थाना कार्यालय के अभिलेखों की जांच की और सभी प्रविष्टियों को अद्यतन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यालय और थाना परिसर की साफ-सफाई प्रतिदिन सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया। डीआईजी संजीव त्यागी ने लंबित विवेचनाओं और एहकामातों (लंबित मामलों) का समयबद्ध निस्तारण करने पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने थाना परिसर में खड़े माल-मुकदमाती और लावारिस वाहनों का निस्तारण ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस औचक निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी (सीओ) हरैया संजय सिंह, थाना प्रभारी (एसओ) परशुरामपुर भानू प्रताप सिंह और अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Home उत्तर प्रदेश डीआईजी संजीव त्यागी ने परशुरामपुर थाने का किया निरीक्षण:कार्यालय, मालखाना और हेल्पडेस्क...








































