कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवरों में डुबकी लगाई:ग्रामीण क्षेत्रों में मेलों का आयोजन, सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात

4
Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हरैया सतघरवा सहित तराई क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवरों, नदियों और मोहन बाबा मंदिर में स्नान-दान किया। इस दौरान कई ग्रामीण क्षेत्रों में मेलों का भी आयोजन किया गया। तराई क्षेत्र के उदईपुर, बढ़ईपुरवा और कोडरी घाट पर मेले आयोजित हुए। रतोही पोखरे पर दो दिवसीय मेले का विशेष आयोजन किया गया। रतोही मेले के आयोजक प्रधान संगम लाल तिवारी ने जानकारी दी कि मेले का शुभारंभ हनुमान जी के मंदिर पर सुंदरकांड पाठ और विधि-विधान से पूजन-अर्चन के साथ हुआ। इस मेले में कुश्ती और कबड्डी सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। क्षेत्राधिकारी ललिया डीके श्रीवास्तव ने बताया कि मेलों में उमड़ी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था।
यहां भी पढ़े:  रूधौली में फल व्यापारी के घर चोरी:जेवर और ₹25,000 नगद ले गए चोर, पुलिस जांच में जुटी
Advertisement