बहराइच में भारत-नेपाल सीमा से सटे रूपईडीहा थाना क्षेत्र के सहाबा के पास सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो इनामिया बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। जवाबी फायरिंग में घायल हुए बदमाश पुलिस के अनुसार, ये दोनों बदमाश चोरी और लूट की कई वारदातों में वांछित थे और पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी। गुप्त सूचना के आधार पर रूपईडीहा थाना प्रभारी रमेश सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली लगने से दोनों बदमाश घायल होकर गिर पड़े और उन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस उनके आपराधिक नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है। मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक-एसपी ने लिया स्थिति का जायजा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बहराइच रामनयन सिंह और एसपी नगर रामानंद कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी नानपारा तथा दो अन्य थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सीमा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और लगातार गश्त जारी है।
बहराइच में मुठभेड़ में दो इनामिया बदमाशों को लगी गोली: पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी और लूट की कई वारदातों में थे वांछित – Sahjana(Nanpara) News
बहराइच में भारत-नेपाल सीमा से सटे रूपईडीहा थाना क्षेत्र के सहाबा के पास सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो इनामिया बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। जवाबी फायरिंग में घायल हुए बदमाश पुलिस के अनुसार, ये दोनों बदमाश चोरी और लूट की कई वारदातों में वांछित थे और पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी। गुप्त सूचना के आधार पर रूपईडीहा थाना प्रभारी रमेश सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली लगने से दोनों बदमाश घायल होकर गिर पड़े और उन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस उनके आपराधिक नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है। मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक-एसपी ने लिया स्थिति का जायजा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बहराइच रामनयन सिंह और एसपी नगर रामानंद कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी नानपारा तथा दो अन्य थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सीमा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और लगातार गश्त जारी है।









































