गुरु नानक जयंती पर शबद कीर्तन व भंडारे का आयोजन:उतरौला गुरुद्वारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

3
Advertisement

बलरामपुर के उतरौला कस्बे में गुरु नानक जयंती के अवसर पर गुरुद्वारे में शबद कीर्तन और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में गुरुद्वारे में सुबह से ही शबद कीर्तन और भजन का कार्यक्रम शुरू हो गया था। इसके बाद लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण किया। गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के पदाधिकारी सरदार गुरदीप सिंह ने बताया कि पूजन-अर्चन के साथ-साथ नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी रंगारंग धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सरदार मंजीत सिंह, सरदार राजू, अजय सेठी, सरदार हरविंदर सिंह, सरदार बलदीप सिंह, सरदार गुरमुख सिंह, सरदार अवतार सिंह, सरदार परमजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद गुप्ता, रघुवीर सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, मनोज कसेरा, दीपक पाहुजा, रघुवीर सिंह पाहुजा, अमित खुराना, विंकल खुराना और देवेंद्र सिंह जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने भी लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में भैरव गांव में बेसहारा पशुओं से यातायात बाधित:बाबागंज रोड पर दोपहर एक बजे सड़क पर जमावड़े से आवागमन प्रभावित
Advertisement