सेमरा शुक्ल में 78वीं रामलीला का समापन:श्री आदर्श रामलीला समिति ने राम राज्य का भव्य सजीव मंचन किया

3
Advertisement

सिद्धार्थ नगर के खेसरहा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेमरा शुक्ल में श्री आदर्श रामलीला समिति ने 78वें वर्ष के अवसर पर भगवान श्रीराम की लीला का आयोजन किया। यह आयोजन 29 अक्टूबर 2025 को शुरू हुआ और 5 नवंबर 2025 को राप्ती तट पर पूर्णाहुति एवं मेले के साथ संपन्न हुआ। मंच पर कलाकारों ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान और भरत के पात्रों का सजीव चित्रण किया। अयोध्या वापसी और भरत द्वारा भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक का दृश्य विशेष रूप से प्रस्तुत किया गया। दर्शकों ने इस मंचन को उत्साहपूर्वक देखा। कार्यक्रम के दौरान “जय श्रीराम” के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के साथ लीला का आनंद लिया। इस अवसर पर समिति के प्रमुख सदस्य हरी प्रसाद शुक्ल, माधव शुक्ल, रामधीर मौर्य, श्रीराम निषाद, गोकरण गौण, सोमई अग्रहरी, फूलचंद मौर्य, आशीष शुक्ल, मनीष शुक्ला और पिंटू शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित थे। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन पिछले 78 वर्षों से लगातार किया जा रहा है, जो समाज में आदर्श, मर्यादा और एकता का प्रतीक है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाया।
यहां भी पढ़े:  इटवा में नवागत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस:46 शिकायतें मिलीं, 5 का मौके पर निस्तारण; बाकी 3 दिन में निपटाने के निर्देश
Advertisement