श्रावस्ती जिले के बरावा हरगुन ग्राम सभा में पाइपलाइन बिछाने के कारण एक प्रमुख रास्ता ऊबड़-खाबड़ हो गया है। इससे ग्रामीणों और राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह रास्ता थाना सोनवा और ब्लॉक गिलौला के अंतर्गत आता है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पाइपलाइन खोदने के बाद सड़क की मरम्मत ठीक से नहीं की गई, जिससे यह चलने लायक नहीं बची है। विशेषकर बच्चों को इस रास्ते से गुजरते समय ठोकर लगने और गिरने का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस रास्ते की मरम्मत कराने और आवागमन को सुगम बनाने की मांग की है। स्थानीय लोगों से बात करने पर ये बता रहे हैं ओ लोग इस प्रकार हैं राकेश, रोशन, मुरलीधर, सर्वेश, मनीष, छोटू, शिवम आदि
Home उत्तर प्रदेश बरावा हरगुन में पाइपलाइन से रास्ता ऊबड़-खाबड़:आवागमन में परेशानी, बच्चे गिर रहे;...








































