दलित बस्ती में नाली का चैंबर टूटा, पानी सड़क पर:गंदगी से राहगीरों को परेशानी, प्रधान ने नहीं सुनी शिकायत

6
Advertisement

बस्ती साउघाट की ग्राम पंचायत गंधार के दलित बस्ती टोला में नाली का पानी सड़क पर बह रहा है। इससे स्थानीय निवासियों और राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर गंदगी फैलने से स्थिति और भी खराब हो गई है। बताया जा रहा है कि नाली का चैंबर टूटा हुआ है, जिसके कारण पानी सड़क पर जमा हो रहा है। इस जलभराव से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं और संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों संदीप कुमार, अरुण राज, अजय कुमार, हेमंत कुमार, मनीष कुमार और परमिंदर कुमार ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत की है। उन्होंने प्रधान से नाली की मरम्मत कराने का अनुरोध किया है। निवासियों के अनुसार, प्रधान हर बार ‘आज-कल’ कहकर बात टाल देते हैं और समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। इससे बस्ती के लोगों में रोष व्याप्त है।

यहां भी पढ़े:  रूधौली में मिशन शक्ति 5.0 के तहत मनचलों पर कार्रवाई: थाना क्षेत्र में छात्राओं को सुरक्षा हेल्पलाइन की जानकारी दी गई 0
Advertisement