उत्तर प्रदेश के कुदरहा में ‘मिशन शक्ति’ अभियान पर सवाल उठ रहे हैं। लालगंज थानाक्षेत्र में एक नाबालिग पीड़िता ने पुलिस पर छेड़खानी के मामले में न्याय के बजाय सुलह का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, एक युवक ने सोशल मीडिया पर उसके नाम और फोटो का इस्तेमाल कर आपत्तिजनक पोस्ट किए थे। इसके अतिरिक्त, वह स्कूल आते-जाते समय भी उसके साथ छेड़खानी करता था। पीड़िता का आरोप है कि इन गंभीर शिकायतों के बावजूद, थानेदार और चौकी इंचार्ज द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़िता पिछले छह दिनों से न्याय की गुहार लगाते हुए थाना और चौकी के चक्कर लगा रही है। पुलिस के इस कथित रवैये से महिला सशक्तिकरण और अपराधों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की सरकारी नीतियों पर प्रश्नचिह्न लग रहा है। इस संबंध में कुदरहा चौकी इंचार्ज महेश कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़िता पहले थाने गई थी, जहां से उसे चौकी पर भेजा गया। उन्होंने आश्वस्त किया कि मामले की जांच की जा रही है और नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।








