बहराइच में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़: 4 इनामी बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली, सभी लखीमपुर के रहने वाले – Bahraich News

4
Advertisement

बहराइच जिले के रूपईडीहा इलाके में पुलिस और इनामी बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि चार अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। रूपईडीहा थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में कई चोरियों को अंजाम देने वाले बदमाश एक चार पहिया वाहन से सहाबा ग्राम की ओर आ रहे हैं। इस जानकारी पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने चारों बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध असलहे और कारतूस बरामद किए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान मुनव्वर, जोखे, छोटेलाल और बबलू खान के रूप में हुई है, जो लखीमपुर के निवासी हैं। इन सभी बदमाशों पर 15 हजार और 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। गोली लगने से घायल हुए दोनों बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यहां भी पढ़े:  उतरौला-साधु नगर सड़क ध्वस्त:राहगीरों को परेशानी, प्रशासन की अनदेखी जारी
Advertisement