बिशेश्वरगंज बीज गोदाम में अफरा-तफरी: पुलिस की मौजूदगी में कर्मचारियों ने बांटी – Visheshwarganj(Bahraich) News

5
Advertisement

बिशेश्वरगंज में राजकीय बीज गोदाम बिशेश्वरगंज में गुरुवार सुबह से ही गेहूं बीज वितरण के दौरान अचानक बढ़ी भीड़ और अव्यवस्था के चलते कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। किसानों की लंबी कतारें और वितरण प्रक्रिया में असंतुलन के कारण मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल गोदाम परिसर की कमान संभाली, भीड़ को शांत कराया और किसानों को लाइन में लगवाकर व्यवस्था बहाल की। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बीज वितरण का कार्य दोबारा सुचारू रूप से शुरू हो गया। गोदाम प्रभारी इंद्रसेन तिवारी ने बताया कि कुछ किसान बिना पंजीकरण के बीज लेने पहुंचे थे, जिससे प्रारंभ में अव्यवस्था हुई। बाद में पुलिस की मदद से किसानों को समझाया गया और खतौनी और आधार कार्ड के आधार पर प्रति एकड़ एक बोरी के हिसाब से नियमानुसार वितरण कार्य किया गया। पुलिस और प्रशासन की तत्परता से माहौल फिर से सामान्य हुआ और किसान संतुष्ट होकर निर्धारित क्रम में बीज लेते दिखाई दिए। पूरा वितरण कार्य बिना किसी विवाद के शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में सांप के डसने से महिला की मौत: बच्चे के लिए दूध लेने घर में गई थी, बॉटल ढूंढते समय डसा - Bahraich News
Advertisement