इजलासे आम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा:बिथरिया के टोला नौडिहवा में आयोजित हुआ कार्यक्रम

4
Advertisement

भवानीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिथरिया के टोला नौडिहवा स्थित मदरसा नूरूल उलूम में एक इजलासे आम का आयोजन किया गया। इस जलसे की शुरुआत तिलावते कलाम पाक और नात पाक से हुई। कार्यक्रम में मदरसे के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने नात, तकरीर और मुकालमा जैसी प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें दर्शकों ने सराहा। इस अवसर पर मौलाना साजिद साहब कासमी रामपुर और मौलाना शफीक साहब काश्मी आजमगढ़ ने जलसे को खिताब किया। उन्होंने अपने संबोधनों से उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इजलासे आम में अतिकुल्लाह, खलीकुर्रहमान, अब्दुल कय्यूम, मास्टर शमसुलहूदा, शाह आलम, मुमताज़ मलिक, नौसाद मलिक, रिज्जू मलिक, हिदायतुल्ला कमर, फुरकान, सरिक़, मकसूद सहाबुद्दीन, वहीद, परवेज मलिक, जकवान, हंजला, अशरफ और अंसार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  इटवा में 275 कंबल बांटे गए:प्रधान ने विधवाओं और गरीबों को ठंड में राहत देने के लिए किया प्रयास
Advertisement