नानपारा के सहाबा उपकेंद्र से बिजली कटौती: 7 से 15 नवंबर तक प्रतिदिन 6 घंटे आपूर्ति प्रभावित – Nanpara Dehati(Nanpara) News

4
Advertisement

बहराइच जिले के नानपारा स्थित सहाबा (बाबागंज) बिजली उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति 7 से 15 नवंबर 2025 तक प्रतिदिन 6 घंटे बाधित रहेगी। यह कटौती सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक की जाएगी। विद्युत विभाग के अनुसार, यह बिजली कटौती आरडीएसएस योजना के तहत 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र सहाबा (बाबागंज) की 33 केवी विद्युत लाइन में इंटरपोलिंग और सुदृढ़ीकरण कार्य के कारण होगी। इस कार्य से सहाबा (बाबागंज) उपकेंद्र से जुड़े सभी उपभोक्ता प्रभावित होंगे। नानपारा, बहराइच के अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है और असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। इस संबंध में जारी सूचना की प्रतिलिपि जिलाधिकारी बहराइच, पुलिस अधीक्षक बहराइच, उपजिलाधिकारी नानपारा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा और जिला सूचना अधिकारी बहराइच सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी भेजी गई है। मुख्य अभियंता (विद्युत), देवीपाटन क्षेत्र, गोंडा और अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मंडल बहराइच को भी सूचित किया गया है। अवर अभियंता, सहाबा को समय पर शटडाउन लेने और वापस कराने के निर्देश दिए गए हैं। मेसर्स एनसीसी लिमिटेड, बहराइच को भी इस संबंध में जानकारी दी गई है। यह जानकारी अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड नानपारा रंजीत कुमार ने दी।
यहां भी पढ़े:  NH-27 निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग:भाजपा नेता ने मंडलायुक्त को भ्रष्टाचार की शिकायत सौंपी
Advertisement