सिद्धार्थनगर जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कपिलवस्तु पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कपिलवस्तु बाजार से हुई गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए फरार अभियुक्त जुरेद अहमद को कपिलवस्तु बाजार से धर दबोचा। यह गिरफ्तारी सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ अपनाए गए जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है।
गंभीर धाराओं में था मुकदमा दर्ज
गिरफ्तार अभियुक्त जुरेद अहमद के खिलाफ नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता), पॉक्सो अधिनियम (POCSO Act) और आईटी एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज था। पुलिस अब अभियुक्त को विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करेगी।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है और आम जनता ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम की सराहना की है।









