महराजगंज जनपद के परतावल–कप्तानगंज मार्ग (एनएच-730) पर आज गुरुवार दोपहर डुमरी और इंदरपुर के बीच पेट्रोल पंप के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई, जिससे कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसासर बताते चले की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने पर परतावल पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सभी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया।सभी घायल गोरखपुर के शाहपुर निवासी हैं और उनकी पहचान इस प्रकार हुई है:रविंद्र (43) पुत्र रामाश्रयसरोज (40) पत्नी रविंद्रकमलेश पुत्र रामकिशुनरिंकू (40) पुत्र रविंद्र यादवअभिजीत मिश्रा (25) पुत्र संजय मिश्रा सभीकुशीनगर जा रहे थे



























