डॉ. एहसान खान उतरौला और धोड़चड़ी गांव पहुंचे:बोले- सपा गरीब, किसान और नौजवान की आवाज उठाती है

3
Advertisement

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. एहसान खान उतरौला नगर और धोड़चड़ी गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान डॉ. खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा गरीब, किसान, नौजवान और मजदूरों की आवाज उठाती रही है। उन्होंने दावा किया कि सपा सरकार के कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और विकास के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य हुए थे। आज जनता महंगाई, बेरोजगारी और अव्यवस्था से परेशान है। डॉ. खान के अनुसार, समाजवादी पार्टी ही प्रदेश को सही दिशा दे सकती है। डॉ. खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनता के बीच जाकर सपा की नीतियों का प्रचार करें और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाएं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाला समय समाजवाद का होगा, क्योंकि जनता बदलाव चाहती है और सपा ही इस बदलाव की सच्ची प्रतिनिधि है।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में मिशन शक्ति टीम का अभियान:बैंक, डाकघर और वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा जांची, लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया
Advertisement