ट्रक ने लकड़ी लदी ट्राली को टक्कर मारी:फूलडीह गांव के सामने पलटी ट्राली, घंटों बाद आवागमन बहाल

14
Advertisement

बस्ती के छावनी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम नेशनल हाईवे पर फूलडीह गांव के सामने एक ट्रक ने लकड़ी लदी ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्राली पलट गई और उस पर लदे लकड़ी के बोटे हाईवे पर बिखर गए, जिससे भीषण जाम लग गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। यह घटना शाम करीब 7 बजे हुई। ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित हुई ट्राली हाईवे किनारे पलट गई, जबकि टक्कर मारने वाला ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। लकड़ी के बोटे सड़क पर फैल जाने के कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई। सूचना मिलने पर विक्रमजोत चौकी प्रभारी शशि शेखर सिंह और हेड कांस्टेबल विक्रांत यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद सड़क पर फैले लकड़ी के बोटों को हटवाया। इसके बाद हाईवे पर आवागमन सुचारु रूप से बहाल हो सका। चौकी प्रभारी ने बताया कि एक ट्रक ने लकड़ी लदी ट्राली को पीछे से टक्कर मारी थी, जिससे ट्राली पलट गई और ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। उन्होंने पुष्टि की कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है और जाम हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर के अस्पताल में सीआरएम का निरीक्षण:शौचालय में लगा मिला ताला, टीम ने जताई नाराजगी
Advertisement