बहराइच के मरवट में खाटू श्याम जन्मोत्सव: श्रद्धालु उमड़े, भजन-कीर्तन और विशाल भंडारे का आयोजन – Sisaiya Churaman(Mahsi) News

3
Advertisement

जनपद बहराइच की तहसील महसी के हरदी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा फत्तेपुरवा के मरवट गांव में खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े हैं। पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ है और भजन-कीर्तन से गूंज रहा है। श्रद्धालु बाबा के भजनों में लीन दिखाई दिए। कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके साथ ही एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है, जहां प्रसाद वितरण किया जा रहा है। मरवट निवासी अंकज बाबा इस जन्मोत्सव के मुख्य अतिथि हैं। अंकज बाबा खाटू श्याम के प्रति गहरी श्रद्धा रखते हैं और उन्होंने कई बार बहराइच के मरवट गांव से खाटू श्याम बाबा के मंदिर तक पैदल पदयात्रा की है। आसपास के लगभग 10-20 गांवों के लोग भी इस जन्मोत्सव में शामिल हुए हैं।
यहां भी पढ़े:  रुधौली में एडीएम ने कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया:पशुओं के उचित प्रबंधन और हरे चारे के निर्देश दिए
Advertisement