श्रावस्ती के सीताद्वार मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़:देश-विदेश से दर्शन को पहुंचे भक्त, महंत ने बताई मान्यता

4
Advertisement

जनपद श्रावस्ती के विकास खंड इकौना स्थित सीताद्वार मंदिर में सुबह से रात तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर परिसर में भक्तों का सैलाब देखने को मिला। मंदिर के महंत पंडित संतोष दास पुजारी ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मेले में अधिक भीड़ देखी गई। उन्होंने कहा कि माता सीता रानी की कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे। पंडित संतोष दास तिवारी के अनुसार, माता सीता के दर्शन करने से श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे अपने बचपन से ही इस मंदिर की सेवा करते आ रहे हैं। मंदिर परिसर में देश-विदेश से भी लोग माता सीता के दर्शन करने आते हैं। यह एक अत्यंत प्राचीन मंदिर है। मंदिर के बगल में एक झील है, जिसके बारे में मान्यता है कि यह लक्ष्मण जी के बाण से उत्पन्न हुई थी और इसे सीता झील के नाम से जाना जाता है। महंत ने बताया कि माता सीता मंदिर के पीछे महर्षि वाल्मीकि जी का आश्रम भी स्थित है। यह स्थल पवित्र और प्राचीन पौराणिक कथाओं में वर्णित है, जो इसकी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता को दर्शाता है।

यहां भी पढ़े:  गुरु पूर्णिमा पर कई जगह लगे मेले:मल्हीपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अगले दिन भी लगेंगे मेले
Advertisement