श्रावस्ती के हरदत्त नगर में ऐतिहासिक मेला आयोजित:कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालु उमड़े, सुरक्षा के विशेष इंतजाम

4
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के हरदत्त नगर गिरंट में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ऐतिहासिक मेले का आयोजन किया गया। यह मेला दूसरे दिन भी जारी रहा, जिसमें बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मेले में धार्मिक आस्था के साथ-साथ मनोरंजन के भी विशेष प्रबंध किए गए थे। यहां झूले, मिठाइयों की दुकानें और खिलौनों के स्टॉल लगाए गए थे, जहां भारी भीड़ देखी गई। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग मेले में आकर पारंपरिक माहौल का आनंद ले रहे थे। स्थानीय प्रशासन ने मेले की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए थे। श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को श्रावस्ती जनपद की पुरानी परंपरा और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक बताया।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर जिला अस्पताल में कॉमन रिव्यू मिशन की सख्ती:जांच में अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड की व्यवस्थाओं में पाई गईं खामियां
Advertisement