आजमडीह स्कूल में छात्राओं को किया जागरूक:सरकारी योजनाओं, साइबर अपराध और कुरीतियों पर दी जानकारी

4
Advertisement

बलरामपुर पुलिस ने मिशन शक्ति के पंचम चरण के तहत एमएमए आजाद पब्लिक स्कूल, आजमडीह,पचपेड़वा में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम 6 नवंबर, 2025 को थाना पचपेड़वा क्षेत्र में हुआ, जिसमें छात्रों को विभिन्न सामाजिक मुद्दों और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय तथा क्षेत्राधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान के नेतृत्व में एंटी रोमियो/मिशन शक्ति टीम ने यह पहल की। टीम ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम और बाल विवाह निषेध जैसी कुरीतियों के बारे में छात्रों को जागरूक किया। कार्यक्रम में साइबर अपराधों से बचाव पर विशेष जोर दिया गया। छात्रों को ओटीपी शेयरिंग, लकी ड्रा फ्रॉड कॉल, स्मार्ट एडिटिंग वीडियो कॉल, बैंकिंग फ्रॉड और पेंशन धोखाधड़ी जैसे विभिन्न प्रकार के साइबर घोटालों से सुरक्षित रहने के तरीके बताए गए। इसके अतिरिक्त, विभिन्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई, जिनमें 1090 (महिला हेल्पलाइन), 112 (यूपी आपातकालीन), 102/108 (एम्बुलेंस सेवा), 181 (महिला हेल्पलाइन), 1930/155260 (साइबर हेल्पलाइन) और 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) शामिल हैं। छात्रों को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों और यातायात नियमों का पालन करने के महत्व के बारे में भी बताया गया। बच्चियों को शिक्षा के प्रति विशेष ध्यान देने और इससे होने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें। महिलाओं को थाने पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्र और परिवार परामर्श केंद्र के बारे में भी बताया गया। इस पहल का उद्देश्य पुलिस के प्रति विश्वास जगाना और उन्हें सुगम कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए जागरूक करना था।
यहां भी पढ़े:  दशहरे की धूम: ठूठीबारी मेले की तैयारियां जोरों पर, देश-विदेश से आएंगे श्रद्धालु
Advertisement