कैसरगंज। यातायात माह के मद्देनजर कैसरगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र कुमार मिश्र ने बस स्टॉप पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने टैक्सी, बैटरी रिक्शा और चार पहिया वाहन चालकों सहित दर्जनों ड्राइवरों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक मिश्र ने सभी चालकों को हिदायत दी कि हाईवे पर वाहन खड़ा करते समय काली रोड छोड़कर ही पार्क करें। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से हमेशा हेलमेट का उपयोग करने की अपील की और जल्दबाजी या नशे की हालत में वाहन न चलाने की सलाह दी। उन्होंने चालकों को वाहन चलाते समय डीपर का सही प्रयोग करने और बिना पास किए गलत दिशा में वाहन न मोड़ने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, मोड़, विद्यालय और अस्पताल के पास वाहन की गति धीमी रखने पर जोर दिया गया, ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।
कैसरगंज कोतवाल ने चालकों को बताए यातायात नियम: बस स्टॉप पर नुक्कड़ सभा कर दी अहम जानकारी – Kaisarganj News
कैसरगंज। यातायात माह के मद्देनजर कैसरगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र कुमार मिश्र ने बस स्टॉप पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने टैक्सी, बैटरी रिक्शा और चार पहिया वाहन चालकों सहित दर्जनों ड्राइवरों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक मिश्र ने सभी चालकों को हिदायत दी कि हाईवे पर वाहन खड़ा करते समय काली रोड छोड़कर ही पार्क करें। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से हमेशा हेलमेट का उपयोग करने की अपील की और जल्दबाजी या नशे की हालत में वाहन न चलाने की सलाह दी। उन्होंने चालकों को वाहन चलाते समय डीपर का सही प्रयोग करने और बिना पास किए गलत दिशा में वाहन न मोड़ने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, मोड़, विद्यालय और अस्पताल के पास वाहन की गति धीमी रखने पर जोर दिया गया, ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।










