बलरामपुर में 330 पीएम ग्राम सड़क बनी

5
Advertisement

बलरामपुर | जिले के 6 विकासखंडों में स्वीकृत 331 सड़कों में से 330 सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है। कुल 1647.72 किमी लंबाई की इन सड़कों ने गांवों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है। कभी कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण पिछड़ रहे गांव आज पक्की सड़कों से जुड़कर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार के नए अवसरों से रोशन हो रहे हैं। राज्य गठन के बाद साल 2003.04 में जब अविभाजित सरगुजा जिले के बलरामपुर क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू हुई, तब बरसात में कई गांवों तक पहुंचना मुश्किल था। खेती की उपज बाजार तक पहुंचाना चुनौती था।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती डीएम ने धान की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया:उत्पादकता भी परखी, किसानों से पराली न जलाने की अपील की
Advertisement