निचलौल सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल ने शुक्रवार को एसआईआर (SIR) के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने निचलौल नगर के आजाद नगर, हिंदी वार्ड, महाशय मुहल्ला और मारवाड़ी मुहल्ले में लोगों से जनसंपर्क किया। विधायक पटेल ने घर-घर जाकर लोगों से अपील की कि वे जल्द से जल्द एसआईआर फॉर्म भरें। उनका उद्देश्य था कि अधिक से अधिक लोग मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकें। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष शिवनाथ मद्धेशिया ने बताया कि लोगों को तत्काल एसआईआर फॉर्म भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लेना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर पाए, तो वे मतदान से वंचित रह जाएंगे। इस जागरूकता अभियान के दौरान सुनील मद्धेशिया, सभासद अजित उर्फ भोलू यादव, संजय पाण्डेय, साबिर अली, अनुराग द्विवेदी, अवधेश कुमार और मोहम्मद अनस सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
विधायक ने एसआईआर के लिए लोगों को किया जागरूक: निचलौल के कई मोहल्लों में घर-घर जाकर जनसंपर्क – Bahuar(Nichlaul) News
निचलौल सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल ने शुक्रवार को एसआईआर (SIR) के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने निचलौल नगर के आजाद नगर, हिंदी वार्ड, महाशय मुहल्ला और मारवाड़ी मुहल्ले में लोगों से जनसंपर्क किया। विधायक पटेल ने घर-घर जाकर लोगों से अपील की कि वे जल्द से जल्द एसआईआर फॉर्म भरें। उनका उद्देश्य था कि अधिक से अधिक लोग मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकें। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष शिवनाथ मद्धेशिया ने बताया कि लोगों को तत्काल एसआईआर फॉर्म भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लेना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर पाए, तो वे मतदान से वंचित रह जाएंगे। इस जागरूकता अभियान के दौरान सुनील मद्धेशिया, सभासद अजित उर्फ भोलू यादव, संजय पाण्डेय, साबिर अली, अनुराग द्विवेदी, अवधेश कुमार और मोहम्मद अनस सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।









































