सीतापुर के बिसवा कोतवाली क्षेत्र के लहरपुर रोड पर शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब कोटरा पुल से आगे सड़क किनारे काली पन्नी में लिपटा एक युवक का शव पड़ा मिला। राहगीरों ने संदिग्ध हालत में पड़े शव को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मुकुल कुमार वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान दामोदर उर्फ लल्लन, निवासी लोधनपुरवा, थाना मोतीपुर, जिला बहराइच के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में शव पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। इसके बावजूद शव पर मिट्टी सनी होने से घटना को लेकर कई संदेह पैदा हो रहे हैं। पुलिस ने आशंका जताई कि युवक की मौत किसी अन्य स्थान पर हुई होगी और उसे घटना स्थल पर लाकर फेंक दिया गया है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक लखनऊ स्थित एक कंपनी में काम करता था। यह भी बताया जा रहा है कि संभवतः युवक की मौत मिट्टी में दबने से हुई होगी। आशंका है कि घटना के बाद संबंधित लोग शव को किसी वाहन से बहराइच की ओर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में सुनसान स्थान देखकर शव को वहीं फेंककर फरार हो गए। पुलिस इस पहलू पर भी गहराई से जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेंगे। वहीं पुलिस ने परिजनों को मामले की जानकारी देकर एक टीम को तत्काल लखनऊ रवाना किया है, ताकि युवक के कार्यस्थल और संभावित घटनास्थल की जांच की जा सके। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के साथ वाहन ट्रैफिक की गतिविधियों की भी पड़ताल कर रही है। फिलहाल इस रहस्यमय मौत ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर जांच कर रही है। सीओ बिसवा अमन सिंह का कहना है कि परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही मामले का खुलासा कर कार्रवाई की जाएगी।
सीतापुर में काली पन्नी में बंधा मिला युवक का शव: हत्या कर फेंके जाने की आशंका,बहराइच का रहने वाला, लखनऊ में करता था काम – Sitapur News
सीतापुर के बिसवा कोतवाली क्षेत्र के लहरपुर रोड पर शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब कोटरा पुल से आगे सड़क किनारे काली पन्नी में लिपटा एक युवक का शव पड़ा मिला। राहगीरों ने संदिग्ध हालत में पड़े शव को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मुकुल कुमार वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान दामोदर उर्फ लल्लन, निवासी लोधनपुरवा, थाना मोतीपुर, जिला बहराइच के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में शव पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। इसके बावजूद शव पर मिट्टी सनी होने से घटना को लेकर कई संदेह पैदा हो रहे हैं। पुलिस ने आशंका जताई कि युवक की मौत किसी अन्य स्थान पर हुई होगी और उसे घटना स्थल पर लाकर फेंक दिया गया है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक लखनऊ स्थित एक कंपनी में काम करता था। यह भी बताया जा रहा है कि संभवतः युवक की मौत मिट्टी में दबने से हुई होगी। आशंका है कि घटना के बाद संबंधित लोग शव को किसी वाहन से बहराइच की ओर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में सुनसान स्थान देखकर शव को वहीं फेंककर फरार हो गए। पुलिस इस पहलू पर भी गहराई से जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेंगे। वहीं पुलिस ने परिजनों को मामले की जानकारी देकर एक टीम को तत्काल लखनऊ रवाना किया है, ताकि युवक के कार्यस्थल और संभावित घटनास्थल की जांच की जा सके। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के साथ वाहन ट्रैफिक की गतिविधियों की भी पड़ताल कर रही है। फिलहाल इस रहस्यमय मौत ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर जांच कर रही है। सीओ बिसवा अमन सिंह का कहना है कि परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही मामले का खुलासा कर कार्रवाई की जाएगी।









































