बर्डपुर के झांगटी और दुल्हा शुमाली में चौपाल:सिद्धार्थनगर में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई

2
Advertisement

विकास खंड बर्डपुर की ग्राम पंचायत झांगटी और दुल्हा शुमाली में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। दुल्हा शुमाली में पंचायत भवन और झांगटी में स्कूल परिसर में यह चौपाल आयोजित हुई। इसमें सचिव अमन सोनी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। चौपाल के दौरान ग्रामीणों को एसआईआर सहित विभिन्न सरकारी विभागों की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने योजनाओं के लाभ और आवेदन प्रक्रिया को समझाया। झांगटी में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं। सूर्यमति ने किसान सम्मान निधि न मिलने की शिकायत की, जबकि कौशल्या ने आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की। सचिव अमन सोनी ने इन समस्याओं का तत्काल समाधान कराने का आश्वासन दिया। दुल्हा शुमाली में रोजगार सेवक प्रमोद चौधरी ने मौके पर ही 7 जॉब कार्ड की ई-केवाईसी (e-KYC) कर उनका निस्तारण किया। दुल्हा शुमाली के प्रधान प्रतिनिधि उमेश जायसवाल ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चौपाल के अलावा भी किसी भी दिन ग्रामीण पंचायत भवन आकर अपनी समस्या बता सकते हैं। इस अवसर पर ओमप्रकाश, प्रभु दयाल, दशरथ, महेश, बृजेश, संजय श्रीवास्तव और विशाल सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे: कैसरगंज ब्लॉक की मीरपुर पंचायत के प्रधान से खास बातचीत - Kaisarganj News
Advertisement