श्रावस्ती में भागवत कथा का समापन:मुड़िया बाबा स्थान पर हवन और विशाल भंडारे का आयोजन

3
Advertisement

श्रावस्ती के मुड़िया बाबा स्थान पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का गुरुवार को समापन हुआ। इस अवसर पर विशेष हवन और विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। कथा की मुख्य आयोजिका दुर्गा वर्मा ने बताया कि मुड़िया बाबा स्थान पर यह सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा आयोजित की गई थी। उन्होंने जानकारी दी कि गुरुवार कथा का अंतिम दिन था। कथावाचक पंडित राम मोहन पाठक ने बताया कि पिछले सात दिनों से श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन श्रद्धालुओं को सुनाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि समापन दिवस पर विधिवत हवन होगा, जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा। आयोजकों के अनुसार, भंडारे में आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ दूर-दराज से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने भाग लिया। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए।

यहां भी पढ़े:  महराजगंज कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई: पुलिस ने पैदल गश्त कर हालात का जायजा लिया - Mithaura(Maharajganj) News
Advertisement