महिला और बेटी पर हमला, चार के खिलाफ केस दर्ज: निचलौल में मामूली बात पर पड़ोसियों ने की मारपीट; पुलिस जांच में जुटी – Bahuar(Nichlaul) News

8
Advertisement

निचलौल थाना क्षेत्र के सेमरहना टोला रनियहवा गांव में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में एक महिला और उसकी बेटी को कथित तौर पर पीटा गया। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सोनमती देवी पत्नी रमेश चौहान ने निचलौल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर की दोपहर उनके पड़ोस में रहने वाली संगीता पत्नी त्रिभुवन विश्वकर्मा, विद्या देवी पत्नी संतोष और प्रभावती पत्नी कोदई ने लाठी-डंडों से उनके घर में घुसकर उन्हें और उनकी बेटी सोनम को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सोनमती देवी के अनुसार, हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी और फिर वहां से चले गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि महिला की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यहां भी पढ़े:  नए आपराधिक कानूनों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया:पुलिस ने सामाजिक संगठनों के साथ संवाद कर दी जानकारी
Advertisement