ट्रांसफार्मर न हटने से नाले का काम रुका:श्रावस्ती के इकौना में नाला अधूरा, बारिश में घरों में घुस रहा पानी

9
Advertisement

श्रावस्ती के इकौना विकासखंड स्थित कंजड़वा रोड पर नाले का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। यह कार्य एक ट्रांसफॉर्मर न हटाए जाने के कारण बाधित है, जिससे स्थानीय निवासियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों और समाजसेवियों ने इस समस्या को उजागर किया है। इनमें किसान यूनियन नेता रक्षा राम, सोम शर्मा, गिरधारी गुप्ता, अंकित गुप्ता और हजारीलाल गुप्ता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ट्रांसफॉर्मर के कारण नाले का निर्माण पूरा नहीं हो पा रहा है, जिससे जल निकासी बाधित है। निवासियों के अनुसार, घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में बरसात के दिनों में स्थिति और भी विकट हो जाती है। बारिश का पानी घरों में घुस जाता है, जिससे लोगों को चोटें लगने का भी खतरा रहता है। स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि इकौना बाईपास से राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के घर तक नाला बनाकर छोड़ दिया गया है। इसके आगे निर्माण न होने से जल निकासी की समस्या बनी हुई है। उन्होंने शासन-प्रशासन से जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर हटवाकर नाले का निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती पुलिस ने 16 स्थानों पर 'बहू-बेटी सम्मेलन' किया:1900 महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया
Advertisement