पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को जागरूक किया: रामनगर सेमरा नानपारा में सुरक्षा उपायों की जानकारी दी – Ramnagar Semra(Nanpara) News

8
Advertisement

रामनगर सेमरा नानपारा कस्बे में ‘मिशन शक्ति’ के पांचवें चरण के तहत सोमवार को पुलिस टीम ने महिलाओं को जागरूक किया। इस दौरान उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं और सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पुलिस टीम ने महिलाओं से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की। उन्हें बताया गया कि किसी भी प्रकार के अपराध या उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत शिकायत कैसे दर्ज कराई जाए। इसके अतिरिक्त, साइबर अपराधों से बचाव के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए और एक टोल-फ्री शिकायत नंबर भी साझा किया गया। इस जागरूकता अभियान में उपनिरीक्षक इशरत जहां और महिला आरक्षी कोमल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव के नेतृत्व में बक्शी गांव रोड और बाजार में भी लोगों को मोबाइल फोन की सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई। उन्हें टू-स्टेप वेरिफिकेशन, मजबूत पासवर्ड लगाने और संदिग्ध लिंक व एपीके फाइलों से बचने की सलाह दी गई। पुलिस ने कहा कि थोड़ी सी सावधानी बरतकर बड़े साइबर अपराधों से बचा जा सकता है।
यहां भी पढ़े:  तुलसीपुर में आरोग्य मेले में औचक निरीक्षण:दो चिकित्सक अनुपस्थित मिले, फार्मासिस्ट को चेतावनी
Advertisement