टांडा पुल पर कचरा डालकर रास्ता बंद:मरम्मत के कारण उत्तरी हिस्से पर लगा भारी जाम

6
Advertisement

शुक्रवार को टांडा पुल की मरम्मत कर रहे कर्मचारियों ने पुल का मलबा सड़क पर डालकर रास्ता बंद कर दिया। इससे पुल के उत्तरी हिस्से पर भारी जाम लग गया और राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग बड़ी मुश्किल से पुल पार कर पा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, लगभग छह महीने पहले पुल की मरम्मत के नाम पर आवागमन बाधित किया गया था। हालांकि, पुनर्निर्माण कार्य की धीमी गति के कारण राहगीरों को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बड़े वाहनों को 70 से 80 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाकर जाना पड़ रहा है। इसके बावजूद, दोपहिया वाहनों और पैदल यात्रियों के आवागमन से पुल पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस संबंध में पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने उच्चाधिकारियों से बातचीत की है। उन्होंने टांडा पुल को जल्द से जल्द चालू कराने की अपील की है ताकि लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके।

यहां भी पढ़े:  स्कॉलर्स एकेडमी में पंडित नेहरू जयंती पर बाल दिवस:बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, टॉफी-चॉकलेट बांटे गए
Advertisement