धानी ब्लॉक के अंतर्गत पुरन्दरपुर ग्राम सभा के टोला बुनियाडीह में शुक्रवार की देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्थानीय निवासी विष्णु साहनी के घर अचानक शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। देर रात का समय होने के कारण परिवार सहित पूरा गांव गहरी नींद में था लेकिन जैसे ही घर के एक कोने से धुआँ और चिंगारियाँ उठनी शुरू हुईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग आधी रात के आसपास घर में लगे विद्युत तारों में तेज चिंगारी उठी और देखते ही देखते आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें उठती देख विष्णु साहनी ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। उनके लगातार आवाज़ देने पर ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और बाल्टी के सहारे आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन तब तक आग काफी फैल चुकी थी। गाँव के लोगों ने पूरी कोशिश करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बचाव कार्य में सफलता नहीं मिल सकी। जब तक आग कुछ हद तक नियंत्रण में आई, तब तक घर में रखा कपड़े, बर्तन, घरेलू सामान और अन्य कीमती वस्तुएँ पूरी तरह जलकर राख हो गईं। बताया गया कि इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। घटना के बाद पीड़ित परिवार पूरी तरह सदमे में है। रात मे चली मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग को बुझाया जिससे बड़े हादसे और जानमाल की क्षति से बचाव हो सका। हालांकि घर का अधिकांश हिस्सा और लगभग सारा सामान जल चुका था, जिससे परिवार के सामने बड़े आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल शर्मा भी तुरंत मौके पर पहुँचे और जिला प्रशासन से तत्काल राहत दिलाने की बात कही। राहुल शर्मा ने मौके से ही उप जिलाधिकारी फरेन्दा शैलेन्द्र गौतम से फोन पर बात कर घटना की पूरी जानकारी दी तथा पीड़ित परिवार को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासनिक मदद के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
बुनियाडीह में शॉर्ट सर्किट से घर जला: लाखों का सामान खाक, ग्रामीणों की मदद भी नाकाम – Dhani(Maharajganj) News
धानी ब्लॉक के अंतर्गत पुरन्दरपुर ग्राम सभा के टोला बुनियाडीह में शुक्रवार की देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्थानीय निवासी विष्णु साहनी के घर अचानक शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। देर रात का समय होने के कारण परिवार सहित पूरा गांव गहरी नींद में था लेकिन जैसे ही घर के एक कोने से धुआँ और चिंगारियाँ उठनी शुरू हुईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग आधी रात के आसपास घर में लगे विद्युत तारों में तेज चिंगारी उठी और देखते ही देखते आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें उठती देख विष्णु साहनी ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। उनके लगातार आवाज़ देने पर ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और बाल्टी के सहारे आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन तब तक आग काफी फैल चुकी थी। गाँव के लोगों ने पूरी कोशिश करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बचाव कार्य में सफलता नहीं मिल सकी। जब तक आग कुछ हद तक नियंत्रण में आई, तब तक घर में रखा कपड़े, बर्तन, घरेलू सामान और अन्य कीमती वस्तुएँ पूरी तरह जलकर राख हो गईं। बताया गया कि इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। घटना के बाद पीड़ित परिवार पूरी तरह सदमे में है। रात मे चली मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग को बुझाया जिससे बड़े हादसे और जानमाल की क्षति से बचाव हो सका। हालांकि घर का अधिकांश हिस्सा और लगभग सारा सामान जल चुका था, जिससे परिवार के सामने बड़े आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल शर्मा भी तुरंत मौके पर पहुँचे और जिला प्रशासन से तत्काल राहत दिलाने की बात कही। राहुल शर्मा ने मौके से ही उप जिलाधिकारी फरेन्दा शैलेन्द्र गौतम से फोन पर बात कर घटना की पूरी जानकारी दी तथा पीड़ित परिवार को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासनिक मदद के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।









































