गरीबों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहे:यूनिट कम होने से लोग वंचित, दवा के लिए हो रही परेशानी

7
Advertisement

विकास खंड उतरौला के विभिन्न गांवों में गरीब परिवारों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। इसका मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि इन परिवारों ने ‘हम दो हमारे दो’ की नीति अपनाई है, जिसके चलते उनकी परिवारिक यूनिट संख्या कम है। वर्तमान में, छह यूनिट से कम वाले परिवारों के कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं, जबकि छह या उससे अधिक यूनिट वाले परिवारों के कार्ड पहले ही बन चुके हैं। इस नियम से वे परिवार प्रभावित हो रहे हैं जिन्होंने छोटे परिवार के मानदंडों का पालन किया है। स्थानीय निवासी देवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि उनके गांव में यूनिट कम होने के कारण इक्का-दुक्का लोगों को छोड़कर किसी का भी कार्ड नहीं बन पा रहा है। उन्होंने इस नियम पर सवाल उठाया, जिससे समाज का एक बड़ा वर्ग स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हो रहा है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) उतरौला के अधीक्षक सीपी सिंह ने कहा कि नया आदेश जारी होने पर सभी पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।
यहां भी पढ़े:  राम मिष्ठान भंडार की रसमलाई में मिली मिलावट:नमूने में स्किम्ड मिल्क और रासायनिक मिश्रण मिला, रद्द होगा लाइसेंस
Advertisement