पयागपुर के मनकापुर कला में बंदरों का आतंक: राहगीर घायल, वन विभाग ने जिम्मेदारी से किया इनकार – Sohriyawan(Payagpur) News

4
Advertisement

पयागपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत मनकापुर कला में इन दिनों बंदरों का आतंक बढ़ गया है। बंदर राहगीरों और ग्राम वासियों पर हमला कर रहे हैं, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। कई राहगीर बंदरों के झपटने से चोटिल हुए हैं। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय वन अधिकारी ए.के. नायक से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। इसके बाद, उप प्रभागीय वन अधिकारी श्रावस्ती रेंज से बात की गई। उन्होंने बताया कि बंदरों को पकड़ना वन विभाग का काम नहीं है और ग्रामीणों को ग्राम पंचायत प्रधान से संपर्क करने की सलाह दी। ग्राम पंचायत प्रधान ने ग्रामीणों को बंदरों को पकड़वाने का आश्वासन दिया है, ताकि इस समस्या का समाधान हो सके।
यहां भी पढ़े:  बहराइच के युवक ने हिमालय से दिया नशामुक्ति का संदेश: पर्यावरण संरक्षण का आह्वान - Sahjana(Nanpara) News
Advertisement