बस्ती में सिलिंडर फटने से छप्पर का मकान जलकर खाक:चिलवनिया गांव में लाखों का सामान नष्ट, पति-पत्नी सुरक्षित बचे

4
Advertisement

कलवारी थाना क्षेत्र के चिलवनिया गांव में शुक्रवार देर शाम खाना बनाते समय गैस सिलिंडर फटने से एक छप्पर का मकान जलकर राख हो गया। इस घटना में लाखों रुपये का सामान नष्ट हो गया, हालांकि पति-पत्नी सुरक्षित बच गए। जानकारी के अनुसार, चिलवनिया निवासी सुनीता देवी शुक्रवार शाम अपने घर में खाना बना रही थीं। इसी दौरान रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग लगते ही सुनीता देवी और उनके पति राम बहादुर तुरंत घर से बाहर निकल गए और मदद के लिए शोर मचाया। ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही सिलेंडर एक जोरदार धमाके के साथ फट गया। विस्फोट इतना भीषण था कि उसने पूरे छप्पर के मकान को तुरंत अपनी चपेट में ले लिया, जिससे आग तेजी से फैल गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। पीड़ित परिवार के मुताबिक, इस अग्निकांड में गेहूं, चावल, जेवर, चारा काटने वाली मशीन, कपड़े और चारपाई सहित गृहस्थी का लगभग सारा सामान नष्ट हो गया। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य धनघटा थाना क्षेत्र के बालनपुर छपरा स्थित एक रिश्तेदारी में गए हुए थे। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।

यहां भी पढ़े:  CMO ने रुधौली सीएचसी का निरीक्षण किया:संक्रामक रोगों के प्रशिक्षण में आशाओं को किया जागरूक, कई विभागों का किया दौरा
Advertisement