श्रावस्ती जनपद के हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम मिर्जापुर-गिरन्ट मार्ग पर एक कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में सिटकहना गांव निवासी राकेश नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके साथ बैठा आठ वर्षीय बालक भी चोटिल हुआ है। जानकारी के अनुसार, कार मिर्जापुर से गिरन्ट बाजार की ओर जा रही थी, वहीं बाइक सवार राकेश गिरन्ट बाजार से मिर्जापुर की तरफ लौट रहा था। दोनों वाहन गिरन्ट और मिर्जापुर के बीच एक मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि अचानक आपस में टकरा गए। टक्कर के कारण बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार का अगला हिस्सा भी बुरी तरह टूट गया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को सड़क से हटाकर राहत कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उपचार शुरू कर दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गिरन्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सामान्य कराया। पुलिस ने कार और बाइक दोनों को कब्जे में ले लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को टक्कर का संभावित कारण माना जा रहा है।
Home उत्तर प्रदेश श्रावस्ती में कार-बाइक टक्कर, युवक-बच्चा घायल:मिर्जापुर-गिरन्ट मार्ग पर भीषण हादसा, एक गंभीर,...









































