विशेश्वरगंज बाजार में कूड़े का ढेर: बदबू से राहगीर परेशान, प्रशासन की अनदेखी जारी – Visheshwarganj(Bahraich) News

3
Advertisement

बहराइच के विशेश्वरगंज बाजार में एक स्थान पर लंबे समय से कूड़े का ढेर जमा है। यह कूड़ा अब राहगीरों के लिए बड़ी समस्या बन गया है, जिससे उन्हें तेज बदबू का सामना करना पड़ रहा है। यह कबाड़ और कूड़ा कई दिनों से पड़ा हुआ है। इसकी जानकारी कई बार शासन-प्रशासन को दी जा चुकी है और इस संबंध में खबरें भी प्रकाशित हुई हैं। हालांकि, अब तक कोई सफाई अभियान या ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। बाजार में लगातार बढ़ती बदबू, मच्छर और मक्खियों के कारण बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। आने जाने वाले राहगीर आदर्श, शुभम और दीपक कुमार ओर का अन्य लोगों ने सफाई करवाने की मांग की , ताकि बाजार का वातावरण स्वच्छ और सुरक्षित बनाया जा सके।
यहां भी पढ़े:  विशेश्वरगंज ब्लॉक के दिव्यांग बच्चों ने जीते कई पदक: बहराइच स्पोर्ट्स इवेंट में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन - Kanchhar(Payagpur) News
Advertisement