फरेंदा रोड पर भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार एंबुलेंस।

5
Advertisement

चालक और परिचालक गंभीर, गोरखपुर रेफर।

रिपोर्ट:हेमन्त कुमार दुबे।

महराजगंज: नगर के फरेंदा रोड पर शनिवार तड़के लगभग 4 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक तेज रफ्तार एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े एक ट्रांसपोर्ट के ट्रक में जा घुसी, जिससे एंबुलेंस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

*जबरदस्त टक्कर, दो लोग गंभीर घायल।*
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस में सवार चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान सिद्धार्थनगर निवासी चालक उमेश और कुशीनगर निवासी परिचालक नागेंद्र के रूप में हुई है।हादसे के तुरंत बाद, स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को एंबुलेंस से बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद, उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है।

*हादसे की वजह और पुलिस कार्रवाई।*
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस जिला अस्पताल में मरीज लाने के लिए जा रही थी। वहीं, ट्रक गोरखपुर से माल लेकर पहुंचा था और चालक किसी काम से वाहन को सड़क किनारे खड़ा करके रुका हुआ था। इसी दौरान, तेज रफ्तार एंबुलेंस अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई। सदर कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं और मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई जारी है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में कच्चे नाले से दुर्गंध, बीमारियों का खतरा:श्रावस्ती के चौगोई ग्राम सभा में स्थानीय लोग परेशान
Advertisement