बरसात के समय में इकौना बाजार में जलभराव सेलोग परेशान:खराब सड़क और नाले के अभाव में पानी की निकासी बाधित

9
Advertisement

इकौना थाना क्षेत्र के बलरामपुर रोड स्थित इकौना बाजार में बरसात के मौसम में गंभीर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। मुख्य मार्ग पर सड़क की खराब स्थिति और नाला निर्माण के अभाव के कारण पानी की उचित निकासी नहीं हो पाती है। बारिश के दौरान सड़कें पूरी तरह पानी से भर जाती हैं, जिससे आवागमन बाधित होता है। सड़कों पर जमा पॉलिथीन और कचरा जल निकासी को और भी मुश्किल बना देता है, जिससे स्थिति और बिगड़ जाती है। स्थानीय निवासियों जैसे अब्दुल लतीफ, सिराज कादरी, सद्दाम, पांडे टेंट और कामरान सिद्दीकी ने बताया कि जलभराव के कारण दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है। रुके हुए पानी में मक्खी-मच्छर पनपते हैं, जिससे संक्रामक बीमारियों का जोखिम बढ़ गया है। स्थानीय प्रशासन से इस गंभीर समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की जा रही है ताकि निवासियों को राहत मिल सके।

यहां भी पढ़े:  लापता व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला: 10 दिन बाद ससुराल के पास बरामद, पुलिस जांच में जुटी - Puraina(Payagpur) News
Advertisement