इकौना थाना क्षेत्र के बलरामपुर रोड स्थित इकौना बाजार में बरसात के मौसम में गंभीर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। मुख्य मार्ग पर सड़क की खराब स्थिति और नाला निर्माण के अभाव के कारण पानी की उचित निकासी नहीं हो पाती है। बारिश के दौरान सड़कें पूरी तरह पानी से भर जाती हैं, जिससे आवागमन बाधित होता है। सड़कों पर जमा पॉलिथीन और कचरा जल निकासी को और भी मुश्किल बना देता है, जिससे स्थिति और बिगड़ जाती है। स्थानीय निवासियों जैसे अब्दुल लतीफ, सिराज कादरी, सद्दाम, पांडे टेंट और कामरान सिद्दीकी ने बताया कि जलभराव के कारण दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है। रुके हुए पानी में मक्खी-मच्छर पनपते हैं, जिससे संक्रामक बीमारियों का जोखिम बढ़ गया है। स्थानीय प्रशासन से इस गंभीर समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की जा रही है ताकि निवासियों को राहत मिल सके।









































