सोनौली चेक पोस्ट पर जिलाधिकारी का निरीक्षण: निर्माण गुणवत्ता पर सख्त निर्देश, लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी – Nichlaul News

6
Advertisement

महराजगंज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोनौली स्थित नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय चेक पोस्ट का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विस्तृत मूल्यांकन करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित मानकों और तकनीकी निर्देशों के अनुरूप ही पूरे किए जाएं। जिलाधिकारी ने एलपीएआई के जेई कमल आर्या को कार्य की गति तेज करने का निर्देश दिया ताकि परियोजना समय-सीमा में पूरी हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्माण में किसी भी त्रुटि या कमी पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने भारत-नेपाल सीमा पर दोनों देशों के बीच वाहनों के आवागमन, प्रस्तावित यातायात व्यवस्था और नए अंतर्राष्ट्रीय भवन में बनाए गए विभिन्न सेक्शनों की जानकारी ली। उन्होंने जोर दिया कि चेक पोस्ट क्षेत्र में सुचारू यातायात और सुरक्षित प्रवेश-निकास व्यवस्था सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके बाद, जिलाधिकारी ने आईपीसीएल द्वारा निर्मित आवासीय कार्यालय और फायर ब्रिगेड भवन का भी जायजा लिया। यहां उन्होंने सरिया पर रासायनिक उपचार न किए जाने और जंग लगी सरिया के उपयोग पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्माण एजेंसी को स्पष्ट चेतावनी दी कि जंग लगी या बिना साफ की गई सरिया का उपयोग किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है और ऐसी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने एसडीएम नौतनवा को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी की जाए और प्रगति रिपोर्ट तथा अनियमितताओं की जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जनपद में चल रही सभी निर्माण परियोजनाओं में गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नौतनवा सहित एलपीएआई के अधिकारी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  ग्राम वाणी ने बलरामपुर में जिला उद्यमिता सम्मेलन किया:डिजिटल सशक्तिकरण से महिला उद्यमिता को बढ़ावा
Advertisement