बस्ती साऊघाट में डॉ. भीमराव अंबेडकर का 69वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न अंबेडकर पार्कों जैसे गंधार महसीन अंबेडकर पार्क कटेसर दुद्रच चमनगंज पकरी जई और बौद्ध विहारों में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और मोमबत्तियां जलाईं। इस दौरान एक मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में अरुण राज, क्रांति कुमार, विजय प्रकाश, रवि कुमार, लालता प्रसाद, कृष्ण कुमार, अमन कुमार, कन्हैया लाल और कुलदीप कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।







































