51 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह संपन्न: अग्रसेन परिवार व श्री श्याम सखी परिवार ने किया आयोजन, हजारों लोग रहे मौजूद – Risia kasba(Bahraich sadar) News

5
Advertisement

बहराइच के रिसिया स्थित गल्ला मंडी परिसर में 51 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह संपन्न हुआ। यह आयोजन अग्रसेन परिवार और श्री श्याम सखी परिवार के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अयोध्या के संत राम प्रकाश जी महाराज और सीताराम आश्रम के पं. रविशंकर जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में इंजीनियर महावीर प्रसाद अग्रवाल और सीए गोपाल कृष्ण साठ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सामूहिक विवाह समारोह की बारात शास्त्रीनगर स्थित श्री श्याम मंदिर प्रांगण से निकली। यह नगर भ्रमण करते हुए रविदास नगर स्थित गल्ला मंडी परिसर पहुंची। देर शाम श्री सीताराम आश्रम के 51 पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सभी 51 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया, जिसके उपरांत जयमाल कार्यक्रम हुआ। इस दौरान मंडी परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा। वर-वधू पक्ष के साथ हजारों की संख्या में लोग इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम के साक्षी बने। संत राम प्रकाश महाराज और रविशंकर महाराज सहित अन्य अतिथियों, अग्रसेन परिवार और श्री श्याम सखी परिवार के सदस्यों ने नवदंपत्तियों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की। कार्यक्रम के दौरान सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजक परिवार के कुंज बिहारी गोयल, सुधीर अग्रवाल, प्रेम गोयल, राजेश गोयल, सुनील जैन, अरूण अग्रवाल, संजय चिरानिया, पूरन साठ, इंद्र बहादुर सिंह, श्रवण मित्तल, राम अवतार मित्तल, राम रतन दोचानिया, राम चंद्र झुनझुनवाला, राम किशन नांगलिया, अशोक अग्रवाल, रमेश चंद्र, प्रेम बाबू श्रीवास्तव, आलोक मित्तल, अंकित अग्रवाल, ललिता मित्तल, रंजना, बबली सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  हर्रैया में बिजली विभाग ने निकाली जागरूकता रैली:बिल राहत योजना के लिए बांटे पंपलेट, लाभ उठाने की अपील
Advertisement