कप्तानगंज कस्तूरबा विद्यालय में निकला रसल वाइपर:जहरीला सांप देख बच्चों में हड़कंप, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू

8
Advertisement

बस्ती जिले के कप्तानगंज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में एक जहरीला रसल वाइपर सांप निकलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सर्प मित्र घनश्याम बाबा ने मौके पर पहुंचकर सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया। यह घटना कप्तानगंज बीआरसी से सटे कस्तूरबा विद्यालय के प्रांगण में हुई। सांप को क्यारी में फूलों की झाड़ियों के बीच बैठा देखा गया, जिसके बाद बच्चों और शिक्षकों में दहशत फैल गई। विद्यालय प्रबंधन ने तत्काल सर्प मित्र घनश्याम बाबा को इसकी सूचना दी। घनश्याम बाबा तुरंत बीआरसी पहुंचे और उन्होंने कुशलतापूर्वक रसल वाइपर को पकड़ा। इस दौरान प्रखंड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव सहित कई अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे। सांप पकड़े जाने के बाद बच्चों और शिक्षकों में उसे देखने का कौतूहल बना रहा। कई शिक्षक अपने मोबाइल कैमरों में सांप की तस्वीरें लेते दिखे। खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सर्प मित्र ने बताया है कि यह एक पहाड़ी और अत्यंत जहरीला सांप होता है।

यहां भी पढ़े:  नानपारा में एसडीएम ने बांटे कंबल: शीतलहर में रैन बसेरा निरीक्षण के बाद जरूरतमंदों को मिली राहत - Balha(Bahraich) News
Advertisement