बहराइच में हिंदू संगठनों ने मनाया शौर्य दिवस: गीता जयंती पर नगर में निकला शौर्य संचलन, सैकड़ों लोग शामिल हुए – Bahraich News

4
Advertisement

बहराइच में गीता जयंती और 6 दिसंबर के अवसर पर हिंदू संगठनों ने शौर्य दिवस मनाया। इस दौरान बजरंग दल ने नगर में शौर्य संचलन का आयोजन किया। यह संचलन महाराज सिंह इंटर कॉलेज से शुरू होकर परशुराम चौक पर समाप्त हुआ। संचलन में सैकड़ों युवाओं ने उत्साह और राष्ट्रभक्ति के साथ भाग लिया। पूरे मार्ग में ‘वंदेमातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंजते रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप ने कहा कि भगवान राम के भव्य मंदिर के लिए सैकड़ों वर्षों तक किए गए संघर्ष का सुखद परिणाम अब देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर बजरंग दल द्वारा ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत युवाओं को विशेष संकल्प दिलाया गया। युवाओं ने नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष तरुण सिंह और जिला मंत्री अंशुमान ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में आकाश तिवारी, ध्रुव विकास सिंह, सोनल पंडित, अजय सिंह, अवधेश सिंह, प्रदीप गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यहां भी पढ़े:  इकौना में कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन:5 नवंबर से शुरू होगा, लाखों श्रद्धालु जुटेंगे
Advertisement