लालगंज थाना क्षेत्र में यातायात सुरक्षा माह समाप्त होने के बावजूद ओवरलोड गन्ना ट्रकों और डम्फरों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि ये भारी वाहन लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, लेकिन परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। शिकायतों के अनुसार, गन्ना लदे ट्रक और डम्फर अक्सर अपनी निर्धारित क्षमता से अधिक भार ढोते हैं। इनकी चौड़ाई भी तय मानकों से अधिक होती है। ये वाहन सड़कों पर तेज गति से चलते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का जोखिम काफी बढ़ जाता है। इन ओवरलोड वाहनों के कारण बाजारों और कस्बों में अक्सर लंबा जाम लग जाता है। कई बार बिजली के तार भी टूट जाते हैं। पूर्व में हुई दुर्घटनाओं की जांच में यह भी पता चला है कि कुछ डम्फर चालक नशे की हालत में वाहन चला रहे थे। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पुलिस केवल दोपहिया वाहनों और निजी कारों का चालान कर कार्रवाई दिखाती है। बड़े ट्रकों और डम्फरों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या इन भारी वाहनों के लिए सड़क पर चलने के अलग नियम हैं। आम जनता ने परिवहन विभाग और बस्ती पुलिस के आला अधिकारियों से इन अनियमितताओं पर तत्काल संज्ञान लेने और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी और यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहेगी।









































