क्षेत्र पंचायत सदन में 20 करोड़ का बजट पारित: लक्ष्मीपुर में गांवों के विकास पर चर्चा, विधायक रहे मौजूद – Ekma(Nautanwa) News

9
Advertisement

लक्ष्मीपुर क्षेत्र पंचायत की कार्ययोजना बैठक शनिवार को ब्लॉक सभागार कक्ष में संपन्न हुई। इस बैठक में 20 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख अंजली पाण्डेय ने की, जबकि नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बीडीओ मृत्युंजय यादव ने किया। क्षेत्र पंचायत सदन में उपस्थित जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों से कार्ययोजना संबंधी प्रस्ताव लिए गए, जिन पर विस्तृत चर्चा की गई। इसमें वर्ष 2026-27 के लिए क्षेत्र पंचायत राज्य वित्त और केंद्रीय वित्त से 2 करोड़ रुपये, तथा मनरेगा के तहत कच्चे-पक्के कार्यों के लिए 18 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया। कार्ययोजना बैठक में आजीविका मिशन, रबी फसल, मनरेगा, पेंशन, कायाकल्प, महिला कल्याण योजना, मत्स्य पालन, कच्चे संपर्क मार्ग, नाली निर्माण और इंटरलॉकिंग सहित केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि विधायक ऋषि त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने बिना किसी भेदभाव के लाभकारी योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाने का कार्य किया है। सरकार की मंशा है कि इन योजनाओं का सीधा लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। बैठक की अध्यक्षता कर रहीं ब्लॉक प्रमुख अंजली पाण्डेय ने कहा कि गांवों के विकास में सभी जनप्रतिनिधियों का दायित्व है। क्षेत्र पंचायत सदन में विकास का जो खाका खींचा गया है, उसका ईमानदारी से क्रियान्वयन किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता न बरतने का आग्रह किया और ग्राम प्रधानों से विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा। सदन को संबोधित करने वालों में प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय, बीडीओ मृत्युंजय यादव, गुड्डू सिंह, जिला पंचायत सदस्य रामसेवक जायसवाल, जमीउल्लाह खां और सुरेश चंद्र साहनी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डॉ. प्रभुनाथ गुप्ता ने किया। इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष अखिलेश चौधरी, एडीओ पंचायत दिनेश पाठक, एडीओ कृषि रामदुलारे, सचिव प्रमोद कुमार यादव, शिवसागर पाण्डेय, अश्वनी कुमार पटेल, प्रमोद यादव, अखण्ड प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान रामनाथ वर्मा, अजय यादव, जितेंद्र चौधरी, शिवप्रसाद यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यहां भी पढ़े:  शोहरतगढ़ में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार:शादी का झांसा देकर नाबालिग से वारदात, पीड़िता बरामद
Advertisement