श्रावस्ती में बुजुर्ग महिला की कुएं में गिरकर मौत:दिमागी संतुलन बिगड़ने से गिरी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

9
Advertisement

श्रावस्ती जिले के बेडसरी गांव में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कुएं में गिरकर मौत हो गई। महिला का दिमागी संतुलन पक्षाघात (फालिस) के कारण बिगड़ गया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। मृतका की पहचान चिंतराम की पत्नी रामदुलारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पक्षाघात के बाद से उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। इसी स्थिति में वह अनजाने में कुएं में गिर गईं। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विसुनदेव पांडे और चौकी प्रभारी उमेश वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर अपने कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

यहां भी पढ़े:  महराजगंज में वाहन चेकिंग अभियान: संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच जारी - Mithaura(Maharajganj) News
Advertisement