जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने महराजगंज तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान कुल 45 प्रकरण प्रस्तुत हुए, जिनमें से 7 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में आने वाली हर शिकायत का गुणवत्तापूर्ण समाधान उनकी प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को व्यक्तिगत पर्यवेक्षण में शिकायतों के निस्तारण की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि हर शिकायत के साथ आख्या और स्पॉट मेमो संलग्न किया जाए, ताकि प्रभावी और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित हो सके। समाधान दिवस के दौरान हेल्प डेस्क, आयुष्मान डेस्क, आयुष स्वास्थ्य शिविर और यूडीआईडी शिविर भी लगाए गए। इन शिविरों के माध्यम से फरियादियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग प्रमाणपत्र तथा यूडीआईडी के लिए पंजीकरण की सुविधा प्रदान की गई। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों का पंजीकरण भी हेल्प डेस्क के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार, तहसीलदार सदर पंकज शाही, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद आलोक कुमार और जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने फरियादियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
महराजगंज समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनीं जनसमस्याएं: 45 में से 7 शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण – Nichlaul News
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने महराजगंज तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान कुल 45 प्रकरण प्रस्तुत हुए, जिनमें से 7 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में आने वाली हर शिकायत का गुणवत्तापूर्ण समाधान उनकी प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को व्यक्तिगत पर्यवेक्षण में शिकायतों के निस्तारण की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि हर शिकायत के साथ आख्या और स्पॉट मेमो संलग्न किया जाए, ताकि प्रभावी और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित हो सके। समाधान दिवस के दौरान हेल्प डेस्क, आयुष्मान डेस्क, आयुष स्वास्थ्य शिविर और यूडीआईडी शिविर भी लगाए गए। इन शिविरों के माध्यम से फरियादियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग प्रमाणपत्र तथा यूडीआईडी के लिए पंजीकरण की सुविधा प्रदान की गई। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों का पंजीकरण भी हेल्प डेस्क के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार, तहसीलदार सदर पंकज शाही, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद आलोक कुमार और जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने फरियादियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।









































