श्रावस्ती पुलिस ने कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने और फरार अपराधियों पर नियंत्रण के लिए एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर बीते 12 घंटों में जनपद पुलिस ने 21 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इस अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और क्षेत्राधिकारियों द्वारा की गई। जनपद के सभी थाना प्रभारियों ने अपनी टीमों के साथ व्यापक तलाशी और दबिश अभियान चलाकर कम समय में अधिकतम गिरफ्तारियाँ सुनिश्चित कीं। गिरफ्तार किए गए सभी वारंटियों के खिलाफ विभिन्न न्यायालयों जैसे JM, CJM, ACJM, ASJ/FTC, SPL POCSO, SC/ST द्वारा वारंट जारी किए गए थे। पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों पर मारपीट, चोरी, SC/ST एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, गुंडा अधिनियम, NDPS एक्ट और DP एक्ट जैसे गंभीर मामलों में वारंट लंबित थे। थानावार गिरफ्तारियों का ब्यौरा इस प्रकार है: थाना को0भिनगा से 02 वारंटी, थाना सिरसिया से 04 वारंटी, थाना मल्हीपुर से 06 वारंटी, थाना हरदत्तनगर गिरंट से 05 वारंटी, थाना गिलौला से 03 वारंटी और थाना इकौना से 01 वारंटी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने सभी गिरफ्तार वारंटियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। जनपद में यह अभियान लगातार जारी है, जिसका उद्देश्य कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना है।
Home उत्तर प्रदेश श्रावस्ती पुलिस ने 12 घंटे में 21 वारंटी गिरफ्तार किए:कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने...









































