बनकटी में सीसीटीवी और सोलर लाइटें लगाई:नगर पंचायत अध्यक्ष ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की

6
Advertisement

नगर पंचायत बनकटी में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे तथा सौर ऊर्जा पैनल के साथ लाइटें लगाई गई हैं। यह पहल नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि इंजीनियर अरविंद पाल के निर्देश पर की गई है। वरिष्ठ भाजपा नेता इंजीनियर अरविंद पाल स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर इन सीसीटीवी कैमरों और सौर ऊर्जा पैनल से संचालित लाइटों की स्थापना का कार्य करवा रहे थे। मथौली नगर पंचायत के अतुल पाल, अजय गुप्ता, जितेंद्र पाल और महेंद्र पाल सहित स्थानीय निवासियों ने इस पहल पर आभार व्यक्त किया है। उनका मानना है कि ये कैमरे और लाइटें महिला सुरक्षा तथा अपराध नियंत्रण में सहायक होंगी, जिससे चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा। स्थानीय लोगों के अनुसार, ऐसी व्यवस्थाएं क्षेत्र में किसी भी समस्या या अपराध का तत्काल पता लगाने में मदद करेंगी, जिससे अपराध दर को कम किया जा सकता है।

यहां भी पढ़े:  कलवारी में चार रिहायशी छप्पर राख:बस्ती में अज्ञात कारणों से लगी आग, लाखों का सामान जला
Advertisement